आरपीएफ इंस्पेक्टर ने नाबालिग लड़की को बाल संरक्षण मंथन बरहरवा को सौंपा

 


जागता झारखंड संवाददाता साहिबगंज।

जिला अंतर्गत प्रखंड बरहरवा में शुक्रवार को 21.30 बजे से आरपीएफ इंस्पेक्टर बरहरवा संजीव कुमार, हमराह कांस्टेबल अजय कुमार और कांस्टेबल ए.डी.चौधरी के साथ बरहरवा रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी एवं अन्य असामाजिक तत्वों के खिलाफ जांच कर रहे थे। जांच के दौरान, जब पहुंचे तो देखा कि दो नाबालिग लड़की संदेहास्पद बुकिंग ऑफिस के पास खड़ी है। संदेह होने पर उनके पास जाकर जब उनसे पूछताछ किया गया तो वे घबरा गई और इधर उधर की बात करने लगे। जब कड़ाई से पूछा गया तो एक लड़की ने अपनी उम्र 14 साल और दूसरी ने अपनी उम्र 15 साल थाना पाकुड़िया, जिला पाकुड़ की रहने वाली बताया। आगे दोनों ने बताया कि वे दोनों एक ही गांव की है और गांव के ही लड़कों जो गाजियाबाद में रहते हैं, उनसे प्यार करती है जिसकी जानकारी उनके परिवार को नहीं है।उन्हीं से मिलने घर में बिना अपने परिवार को बताए बरहरवा स्टेशन भाग कर आ गई अब यहां से गाजियाबाद जाना था। उनकी गतिविधियों से संतुष्ट न होने के कारण नाबालिक लड़की को आरपीएफ पोस्ट बरहरवा लाया गया और मामले की सूचना बाल संरक्षण मंथन बरहरवा (साहिबगंज) को दी गई। लड़की से उनके घर का मोबाइल नंबर लेकर उनके माता पिता के घर को सूचित किया गया। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उक्त दोनों नाबालिग लड़कियों को बाल संरक्षण मंथन बरहरवा (साहिबगंज) की अनुराधा मंडल को सौंप दिया गया।

Post a Comment

और नया पुराने