जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका।
उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड में शुक्रवार को देश के लौहपुरुष और एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के पावन अवसर पर रानीश्वर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह के नेतृत्व में एक भव्य और प्रेरणादायक "रन फॉर यूनिटी" दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में स्थानीय छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एकता और सामाजिक संगठन की अभूतपूर्व भावना का परिचय दिया, जिससे पूरे समाज में एकजुटता का सन्देश गूंजा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख गणमान्य अतिथियों के स्वागत और सरदार पटेल के जीवन और आदर्शों पर चर्चा से हुई। रानीश्वर प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी शांदा नुसरत ने भी इस आयोजन में भाग लेकर सरदार पटेल के अभूतपूर्व योगदान को याद किया और देश की एकता बनाए रखने के उनके संकल्प को प्रेरणादायक बताया।
"रन फॉर यूनिटी" दौड़ में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने न केवल अपनी सक्रियता दिखाई, बल्कि देशभक्ति एवं समाज में एकता बनाए रखने का मजबूत संकल्प भी व्यक्त किया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में जोश और उमंग का वातावरण रहा, जिससे यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और सार्थक साबित हुआ।
रानीश्वर प्रशासन ने इस उपक्रम को एक निरंतरता देने का वादा करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मनाये जाने वाले इस तरह के कार्यक्रमों को भविष्य में भी समय-समय पर आयोजित किया जाएगा ताकि युवाओं में देशभक्ति और एकता का भाव मजबूती से जगे।
यह कार्यक्रम सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि एकता और अखंडता के संदेश को युवाओं तक पहुंचाने का मजबूत मंच था, जिससे रानीश्वर सहित पूरे क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता को नया उत्साह मिला है।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर यह आयोजन क्षेत्र में उनकी यादों को ताजा करते हुए युवाओं को प्रेरित करने वाला महत्वपूर्ण आयोजन साबित हुआ।

एक टिप्पणी भेजें