जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका): शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार पर रोक लगने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पूर्व ही पूरे जिले को हिला देने वाला बालू के अवैध कारोबार का खुलासा तब हुआ था जब शिकारीपाड़ा क्षेत्र से 21 बालू लदे वाहनों को जप्त किया गया था। इसके बावजूद बालू माफियाओं के हौसले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।गौरतलब है कि शिकारीपाड़ा क्षेत्र में एक भी बालू घाट की बंदोबस्ती नहीं है, फिर भी दिनदहाड़े बालू लदे ट्रैक्टर मुख्य सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं। शुक्रवार को अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा अपने विभागीय कार्य से प्रखंड मुख्यालय लौट रहे थे, तभी सिमानीजोड़ के पास उन्होंने एक ट्रैक्टर पर अवैध रूप से लदा बालू देखा। तुरंत गाड़ी को रोककर जब आवश्यक कागजात मांगे गए, तो चालक के पास बालू परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला।अंचलाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर शिकारीपाड़ा थाना को सुपुर्द कर दिया। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


एक टिप्पणी भेजें