बज्रपात से आठ बकरियों की हुई मौत, मुआवजा की आस।

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद। भंडरा/लोहरदगा


: जिले के भंडरा प्रखण्ड अंतर्गत भीठा में बुधवार शाम करीब छः बजे आकाशीय बिजली, (बज्रपात) की चपेट में आने से आठ बकरियों की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार भीठा निवासी बसंत लोहरा पिता पटन लोहरा के आठ बकरी उनके ही घर के सामने वाली खेत में बंधी हुई थी तभी मौसम ने करवट ली और अचानक जोर की बादल गरजा हुई उसी समय बंधे हुवे आठ बकरियों को आकाशीय बिजली अपने आगोश में ले लिया जिससे मौजूदा जगह पर ही सभी बकरियों की मौत हो गई ग्राम पंचायत भीठा के मुखिया टेले उरांव ने बताया आठ बकरियों के मृत्यु से किसान बसंत उरांव का लगभग 80000 अस्सी हजार रुपए का छती पहुंचा है और कहा अंचल में लिखित आवेदन देकर इस छती की भरपाई के लिए मुआवजा दिलाने की भी बात कहा।

Post a Comment

और नया पुराने