पुलिस कप्तान ने किया माता का पूजा अर्चना

 



जागता झारखंड मंडरो संतोष उपाध्याय : साहिबगंज जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह महानवमी के अवसर पर मिर्जाचौकी हाट प्रांगण में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन एवं पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।उनके आगमन के पूर्व एसडीएम अमर जॉन आईन्द ने भी माता का पूजा अर्चना किया।पूजा समिति के सदस्यों ने पदाधिकारियों को अंगवस्त्र एवं गुलदस्ता देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।इस दौरान एसपी ने पूजा पंडाल और मेले का निरीक्षण भी किया और थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखी जाए तथा किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बरती जाए।उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा।पुलिस कप्तान ने श्रद्धालुओं से अपील किया कि वे निडर होकर मेले का आनंद लें,क्योंकि पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।मौके पर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव, एस आई महेंद्र सिंह,एएसआई अरूनजय सिंह तथा अन्य पुलिस बल एवं पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव जयसवाल, उपाध्यक्ष बलराम भगत,बीरेंद्र साह,सचिव निरंजन जयसवाल,भोल्टू चौधरी,संजय जयसवाल, कपिलमुनि भगत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने