जागता झारखंड हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जंयती अहिंसा दिवस के रूप में उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने की । इस अवसर पर दोंनो महापुरुषों के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी महात्मा के साक्षात रूप थे । सत्य, अहिंसा और प्रेम का आधार लेकर अंग्रेजी सत्ता से जूझने वाले इस संत पुरुष से अंग्रेजी सत्ता भी कांपती थी । मृत्यू के बाद भी अपनी कीर्ति के बल पर वे आज भी अमर हैं । उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में कहा कि छोटी मुर्ति पर महान कीर्ति इन शब्दो में जिनके 18 माह के प्रधानमंत्रित्व काल का वर्णन किया जाता है, वे लाल बहादुर शास्त्री 1965 के भारत-पाक युद्ध के कारण सदैव स्मरण में रहेंगे । जंयती कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा पूर्व अध्यक्ष विजय यादव वरिष्ठ कांग्रेसी अदिब रिजवी जिला मीडिया अध्यक्ष निसार खान, लाल बिहारी सिंह, राजू चौरसिया, संजय तिवारी, नगर अध्यक्ष परवेज अहमद सेवादल अध्यक्ष गुड्डू सिंह, मनोज कुमार, अजय गुप्ता, सलीम रजा, अफरोज आलम, नरेश गुप्ता, बाबर अंसारी, विजय कुमार सिंह, सदरूल होदा, अनिल कुमार भुईंया, राम कुमार पटेल, मोहम्मद मुजिब, मोहम्मद शमशाद, कमरूउद्दीन, जुबैर खान, सैयद अशरफ अली, सोएब अहमद खान, माशूक अंसारी के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।
कांग्रेस कार्यालय मे महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जंयती
Jagta jharkhand
0
एक टिप्पणी भेजें