जागता झारखंड संवाददाता शाहबाज आलम : बुरमु प्रखंड के चकमे गाँव में बड़े हर्षोल्लास के साथ दशहरा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर गाँव के मैदान में रावण दहन का आयोजन किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। रावण दहन के साथ-साथ आतिशबाज़ी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय और उत्सवपूर्ण बन गया। गाँव के लोग आपसी एकता और भाईचारे के साथ इस पर्व को मनाकर बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया मुख्य रूप से उपस्थित हुए और अध्यक्ष कुलदीप यादव संरक्षक के रूप में रामबृत मुंडा, उमेश प्रसाद, मनोज यादव, तपेश्वर मिश्रा, तेजू यादव और रविन्द्र साहू शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें