जागता झारखंड संवाद्दाता शिकारीपड़ा (दुमका):-
शिकारीपड़ा प्रखंड के ढाका क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप होने से ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। अचानक हुई इस बिजली कटौती से गांवों में अंधेरा छा गया है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली गुल रहने से जल टंकियां भी काम नहीं कर पा रही हैं, जिसके कारण पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है। गांव की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक परेशानी झेल रहे हैं, बच्चा का पढाई मे भी असर हो रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि लगातार शिकायतों के बावजूद विभाग की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। विद्युत विभाग के कर्मचारी खंभों और तारों की मरम्मत में जुटे हुए हैं, लेकिन समस्या बार-बार दोहराई जा रही है। लोगों ने विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए बिजली आपूर्ति बहाल करने और स्थायी समाधान की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें