कुडू में कंटेनर ट्रक से 11,328 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
जागता झारखण्ड लोहरदगा
: कुडू थाना क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त करने की कार्रवाई का विवरण दिया गया है। लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में, थाना प्रभारी मनोज कुमार द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई थी। मद्य निषेध इकाई, विहार, पटना से सूचना मिली कि एक बंद कंटेनर ट्रक (संख्या BR01GL7659) में अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर चंदवा होते हुए कुडू थाना क्षेत्र पार करने वाला है।टीम ने कुडू बस स्टैंड के आगे सेतु गैरेज के पास वाहनों की जांच शुरू की और इस कंटेनर ट्रक को जाँच के दौरान पकड़ लिया। ट्रक के कंटेनर को खोलने पर कुल 413 पेटियों में 11,328 बोतलें अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गईं। इनमें से 172 पेटियों में 12-12 पीस Seagram's Imperial Blue 750ML, 96 पेटियों में 24-24 पीस 375ML, तथा 145 पेटियों में 48-48 पीस 180ML की व्हिस्की मिली, जो “For sale in Madhya Pradesh only” है।पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर अनिल (47 वर्ष, हरियाणा) और खलासी ब्रिजेश कुमार (45 वर्ष, हरियाणा) को विधिवत गिरफ्तार कर लिया। दोनों को आज न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उनके पास से दो एंड्राइड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।विशेष छापामारी टीम में थाना प्रभारी मनोज कुमार, पु.अ.नि. हेमंत कुमार, हव. जलेश्वर सहार और आ. वैभव नारायण मिर्धा शामिल थे।
एसपी के मिली थी गुप्त सूचना
जिले के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर वाहन अवैध शराब की बड़ी खेप लेकर रांची की ओर जा रहा है। एसपी के निर्देश पर कुडू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर वाहन को पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के गंभीर प्रयासों को रोका गया है, और आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

.jpg)
.jpg)
एक टिप्पणी भेजें