जिला प्रशासन द्वारा माटी शिल्पकारों को दिया गया बाजार

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा



: जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय मैदान में 16 एवं 17 अक्टूबर 2025 को दिवाली हाट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य स्थानीय कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराना था। “स्थानीय कारीगर, स्थानीय उत्पाद—आपके साथ, खुशहाली की सौगात” की थीम पर आधारित इस आयोजन में जिले के अनेक शिल्पकारों ने भाग लिया। झारखंड माटिकाला बोर्ड एवं मुख्यमंत्री लघु कुटीर बोर्ड द्वारा चयनित 40 माटी शिल्पकारों को उपायुक्त डॉ. ताराचंद द्वारा सितंबर माह में विद्युत चालित चाक वितरित किया गया था उपाय द्वारा कारीगरों को आश्वासन दिया गया था चक से भरपूर मात्रा में उत्पादन करें आप माटी शिल्पकारों को बाजार भी दिया जाएगा जिससे उन्हें उत्पादन क्षमता बढ़ाने और आधुनिक उपकरणों के उपयोग का लाभ मिला। जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करता है कि ऐसे कारीगरों को बढ़ावा मिले जो ईको-फ्रेंडली वस्तुओं का निर्माण करते हैं। विद्युत चालित चाक के माध्यम से अब कुम्हार बड़ी मात्रा में दीये और अन्य मिट्टी के उत्पाद बना पा रहे हैं, जिससे दीपावली हाट में दो लाख दीयों का मार्केट लिंकेज स्थापित किया गया।इस हाट में कुल 23 स्टॉल लगाए गए, जहाँ घरेलू उत्पादों और हस्तनिर्मित वस्तुओं की बिक्री की गई। प्रशासन ने “वोकल फॉर लोकल” की भावना को आगे बढ़ाते हुए लोकल उत्पादों को प्राथमिकता दी। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की कि वे घरेलू उत्पादों को प्राथमिकता दें और स्थानीय कारीगरो से उत्पाद करके करते हुए दीपावली मनाने की अपील की है।

Post a Comment

और नया पुराने