कुडू पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर जब्त, जांच जारी

कुडू पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कंटेनर से 10 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त 


जागता झारखण्ड कुडू सांवादाता नवाज खान :लोहरदगा जिले के कुडू पुलिस ने गुरुवार शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 10 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया। जानकारी के अनुसार, लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रांची की ओर भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर नेशनल हाइवे-39 पर कुडू और चंदवा के बीच वाहन जांच अभियान चलाया गया।इस दौरान शाम करीब 7 बजे पुलिस ने एक संदिग्ध कंटेनर (नंबर बीआर 01 जीएल 7659) को रोका और तलाशी ली। जांच में उसमें इंपोरिल बुलू मार्का की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पाई गई। पुलिस ने तुरंत कंटेनर को जब्त कर कुडू थाना परिसर में खड़ा कर दिया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई है।प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह कंटेनर हरियाणा के फरीदाबाद से चला था और इसे अवैध रूप से रांची ले जाया जा रहा था। कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब किसकी है, इसे कौन भेज रहा था और किसे पहुंचाई जानी थी।इस सफलता को लेकर जिले की पुलिस टीम की सराहना की जा रही है। पुलिस का कहना है कि राज्य में अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा। फिलहाल कंटेनर चालक से पूछताछ की जा रही है और संबंधित तस्करी नेटवर्क की कड़ियों को खोजा जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने