रबी सीजन से पहले कुंडहित कुंडहित मॉडल लैंम्पस गोदाम पहुंचा आठ सौ क्विंटल गेंहू बीज

 






मोहन मंडल जागता झारखंड संवाददाता 

कुंडहित(जामताड़ा): भारत सरकार का उद्गम स्कोप कम्पलैक्स नई दिल्ली हिल उच्च कोटि बीज गोदाम से 800 क्विंटल गेंहू बीज कुंडहित मॉडल लैंम्पस गोदाम पहुंचा। रबी सीजन से पहले जामताड़ा जिले के कुंडहित मॉडल लैंम्पस गोदाम में गेहूं बीज पहुंचने पर किसानों में खुशी देखी गई। मौसम के पहले बीज पहुंचने पर किसानों को समय पर बीज उपलब्ध हो जायेगा और वे अपनी फसल की बुवाई समय पर कर सकते हैं। इससे किसान को समय से पहले बुआई करने और फसल की अच्छी पैदावार सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। किसानों का मानना है कि 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक गेंहू बीज बुआई अच्छी पैदावार देता है। नमी तापमान में गेंहू बीज की बुआई करने से फसल में उत्पादन अच्छी होती है। जबकि 15 नवंबर के बाद बीज बुआई करने से गर्मी में सिंचाई अधिक करना पड़ता है तथा गर्मी में फसल की उत्पादन भी कम होती हैं। इस संबंध में कुंडहित मॉडल लैंम्पस गोदाम संचालक नदिया नंद मंडल ने बताया भारत सरकार के उद्गम स्कोप कम्प्लैक्स नई दिल्ली से हिल इंडिया के उच्च कोटि के 800 क्विंटल गेहूं बीज कुंडहित मॉडल लैंम्पस गोदाम पहुंचा। जबकि शेष 100 क्विंटल गेहूं बीज एक-दो दिन में कुंडहित लैंम्पस गोदाम पहुंच जाएगा।

क्या कहते हैं जिला कृषि पदाधिकारी - जिला कृषि पदाधिकारी लब कुमार ने बताया वित्तीय वर्ष मौसम के पहले किसानों को अनुदानित दर पर उच्च कोटि के गेहूं बीच उपलब्ध कराने हेतु 800 क्विंटल गेहूं बीज कुंडहित मॉडल लैंम्पस गोदाम पहुंचा है। दो-चार दिन के अंदर जिले के अधिकांश एक्टिव लैंम्पस में गेहूं बीज पहुंच जाएगा। ताकि लैंम्पस संचालक द्वारा किसानों का आधार कार्ड एंव मोबाइल नंबर से ओटीपी के माध्यम से किसानों को 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर गेहूं बीज उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया मौसम के पहले गेहूं बीज किसानों तक पहुंचने से किसान समय पर गेहूं की खेती कर अच्छा उत्पादन करेंगे। जबकि बहुत समय ऐसे देखा जाता है समय पर किसानों को गेहूं बीज नहीं मिलने के कारण खेती नहीं कर पाते हैं। लेकिन इस वर्ष मेरे प्रयास से समय के पहले गेहूं बीज गोदाम तक उपलब्ध कराया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने