रंगदारी न देने पर युवक पर भुजाली से हमला, गंभीर हालत में रिम्स रेफर

जागता झारखण्ड लोहरदगा


: लोहरदगा जिले के बगड़ू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव में रंगदारी न देने पर एक युवक पर हिंसक हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, घायल युवक इम्तियाज कुरैशी एक पान की दुकान के पास खड़ा था, तभी आरोपी ऐजानुल मालिक वहां पहुंचा और रंगदारी की मांग की। इम्तियाज द्वारा रंगदारी देने से इंकार करने पर आरोपी ने अचानक भुजाली निकालकर उसके सीने पर वार कर दिया।


हमले के बाद इम्तियाज गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। यह देखकर मौके पर अफरातफरी मच गई और आरोपी वहां से फरार हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत घायल इम्तियाज को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला रंगदारी मांगने के विवाद से जुड़ा है या फिर आपसी रंजिश का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Post a Comment

और नया पुराने