खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के निर्देश पर खान निरीक्षक गौरव सिंह ने रामगढ़ थाना में मामला दर्ज

 



जागता झारखंड दुमका ब्यूरो । अवैध बालू भंडारण पर जिला खनन विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम झांझर निवासी गोपाल साह पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के निर्देश पर खान निरीक्षक गौरव सिंह ने रामगढ़ थाना में मामला दर्ज किया। 9 अक्टूबर को रामगढ़ प्रखंड के पंचायत कारूडी स्थित झांझर गांव में रामगढ़ सीओ और थाना प्रभारी ने छापेमारी कर 7500 सीएफटी अवैध बालू जब्त किया था। जांच में पाया गया कि भंडारण के लिए किसी के पास लाइसेंस नहीं था और बालू पूरी तरह अवैध था।जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ अभियान जारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर अवैध कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने