इस हादसे ने लोहरदगा वासियों को झांझकोर कर रख दिया है
जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा
: लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत कुंदो मैदान के समीप दो मोटर साइकिल में आपस में भीड़ गए जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वही इस सड़क हादसे की सूचना भंडरा थाना को दिया गया मौके पर भंडरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय ग्रामीण की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया। थाना प्रभारी रवी रंजन कुमार ने बताया घटना स्थल पर ही 3 व्यक्ति की मौत हो गया और दो की स्थिति गंभीर है जिससे रांची रिम्स रेफर किया गया मृत्यु में लोहरदगा निवासी कलाम अंसारी के पुत्र मिज़ान अंसारी,भंडरा छेत्र के पंडरिया निवासी लालू उरांव के पुत्र मुकेश उरांव, एवं पंडरिया निवासी फगुआ उरांव के पुत्र प्रकाश उरांव, शामिल हैं। वही लोहरदगा थाना छेत्र के जोरी निवासी अबुल अंसारी के पुत्र इरफान अंसारी एवं भंडरा छेत्र के पंडरिया निवासी फ़तलू उरांव के पुत्र गोविंदा उरांव की गंभीर स्थिति को देखते हुवे रांची रिम्स रेफर किया गया। उन्होंने कहा आगे जांच पड़ताल किया जा रहा है कि घटना कैसे और क्यों हुआ है। कुंदों के स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक दोनों बाइक की रफ्तार 100+100 की थी जिसके कारण चालक कंट्रोल नहीं कर पाए और आपस में जोरदार टक्कर हो गई वही इस हादसे ने पूरे लोहरदगा वासी को झांझकोर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें