मोहन मंडल जागता झारखंड संवाददाता
कुंडहित(जामताड़ा): शुक्रवार को पालाजोडी पंचायत अंतर्गत तुलसीचक गांव में लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर चल रहे तीन दिवसीय 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन कुंज विलास के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल तथा मुखिया गीता पहाड़ियां उपस्थित थे। बताते चले कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर तुलसीचक में हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दो दिन कीर्तन गान पश्चिम बर्दवान निवासी सुष्मिता मंडल ने गाई। वहीं अंतिम दिन और कुंज विलास गान बीरभूम निवासी सुनील मंडल ने गाया। श्री मंडल ने कीर्तन गान के माध्यम से लोगों से कहा कलयुग में हरि नाम संकीर्तन के बिना मानव जीवन का उद्धार संभव नहीं है। इसीलिए सभी बच्चे बूढ़े को सच्चे मन से हरिनाम संकीर्तन सुनना चाहिए। हरिनाम संकीर्तन सुनना से हमें पाप से मुक्ति मिलती है तथा सच्चे रास्ते पर चलना सीखना है। इसलिए सभी को श्री हरि के शरण में रहना चाहिए। कीर्तन गान समाप्ति के बाद सभी भक्तजनों को महाप्रसाद का सेवन कराया गया। मौके पर काफी संख्या में भक्तजन एवं आसपास गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें