गुमला में संगठन सृजन अभियान को लेकर सिसई और भरनो में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न,

 


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संगठन सृजन अभियान के तहत बुधवार को गुमला जिले के सिसई और भरनो प्रखंड में बैठक आयोजित किए गए। बैठक में प्रखंड और पंचायत स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने संगठन की मजबूती और नेतृत्व चयन की प्रक्रिया पर अपनी राय रखी। यह अभियान कांग्रेस की उस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा है। जिसमें जिलाध्यक्ष का चयन अब आम कार्यकर्ताओं की राय से होगा।न कि नेताओं की सिफारिश से । कार्यक्रम में एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं राजस्थान के पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद डॉ. रघु शर्मा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान, प्रदेश महासचिव अजयनाथ शाहदेव और जिला कांग्रेस अध्यक्ष चैतू उरांव मुख्य रूप से मौजूद रहे । मौके पर डॉ रघु शर्मा ने भाजपा और आरएसएस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है। भाजपा चुनाव जीतने के लिए जनता की सेवा नहीं करती, बल्कि वोट चोरी करती है । चुनाव आयोग पर दबाव डालकर, प्रशासन का दुरुपयोग करके और पैसे की ताकत से जनता के मत को छीना जा रहा है । यह लोकतंत्र की हत्या है । उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि कांग्रेस वोट की चोरी को बर्दाश्त नहीं करेगी । यदि भाजपा जनता का हक छीनने की कोशिश करेगी, तो कांग्रेस का हर सिपाही गाँव-गाँव में संघर्ष करेगा । हमें ऐसा जिलाध्यक्ष चाहिए जो केवल कागज़ों पर नेता न बने । बल्कि सड़कों पर उतरकर वोट की रक्षा करे । यह सिर्फ संगठन का चुनाव नहीं है, बल्कि लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई है । डॉ. शर्मा ने आगे कहा कि भाजपा धर्म और जाति के नाम पर समाज को तोड़ती है और फिर वोट चोरी करके सत्ता पर कब्जा करती है । लेकिन कांग्रेस जोड़ने का काम करती है । अब वक्त आ गया है कि हम हर बूथ पर चौकसी रखें और भाजपा की साजिशों को नाकाम करें । गुमला का नया जिलाध्यक्ष जनता की ताकत पर चुना जाएगा  । न कि नेताओं की सिफारिश पर। यही राहुल गांधी का संदेश है । प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि देश आज बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रहा है। कांग्रेस ही वह पार्टी है जिसने हमेशा किसानों, नौजवानों और वंचितों की आवाज उठाई है। गुमला को ऐसा जिलाध्यक्ष चाहिए जो हर वर्ग को साथ लेकर चले और गरीब से गरीब आदमी के साथ खड़ा रहे।झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने कहा कि राहुल गांधी का सपना है कि कांग्रेस का संगठन परिवार की तरह काम करे। जब तक कार्यकर्ता गाँव-गाँव में सक्रिय नहीं होंगे। तब तक संगठन मजबूत नहीं हो सकता। संगठन सृजन अभियान कार्यकर्ताओं को शक्ति देने और नेतृत्व चयन में उनकी भूमिका सुनिश्चित करने का प्रयास है । प्रदेश महासचिव अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस की असली ताकत उसका समर्पित कार्यकर्ता है। भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।लेकिन कांग्रेस ही वह पार्टी है जिसने हर संकट के समय देश को संभाला। संगठन सृजन अभियान कार्यकर्ताओं की राय को जिलाध्यक्ष चयन तक पहुँचाने का ऐतिहासिक प्रयास है। आने वाला समय कांग्रेस का है, यदि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें। मौके पर जिला मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता आरिफ हुसैन अख्तर, जिला महासचिव फिरोज आलम, जिला सचिव तरुण गोप, सैय्यद खालिद,बैबुल अंसारी, आसिष नाथ शाहदेव सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Post a Comment

और नया पुराने