भंडरा में बड़ा हादसा, लोहे की चपेट में आने से मजदूर की मौत।
जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद। भंडारा/लोहरदगा
: भंडरा थाना के सौ मीटर की दूरी पर स्थित दिनेश साहू शुभम इंटर प्राइजेज में मजदूरी कर रहे मजदूर की रांची रिम्स ले जाने के दौरान मौत हो गई वही मृतक की पहचान भंडरा थाना क्षेत्र के कुम्हरिया निवासी जसीर अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र हुसैन अंसारी के रूप में हुई है मृतक के साथ काम कर रहे मजदूर तबरेज अंसारी उर्फ कारो ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे गाड़ी में लोडिंग लोहे का पाइप, पत्ती, सरिया उतार रहे थे तभी अचानक से करीब 100 की संख्या में लोहा हुसैन अंसारी के ऊपर गिर गया और शरीर के कई हिस्से एवं सिर पर गंभीर चोटें लग गई जिसे अन्य मजदूरों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया वहां फर्स्ट ट्रीटमेंट के बाद डॉ संजय ने बताया युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुवे रांची रिम्स रेफर किया गया जिसके उपरांत घायल स्थिती में युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से रांची रिम्स ले जाया गया जिसके कुछ ही देर में मौजूदा डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृत युवक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों सहित माता पिता भरा पूरा परिवार छोड़ गया वही युवक के मौत की खबर सुन परिवार वालों का पैर तले जमीन खिसक गया साथ ही परिजनों ने प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की खबर लिखे जाने तक मृतक की रिम्स में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया है।
एक टिप्पणी भेजें