जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा गुमला
: गुमला जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के चयन को लेकर मंगलवार को बैंक्विट हॉल घाघरा में संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित बैठक कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति और जोश का केंद्र बनी। चांदनी चौक बैंक्विट हॉल में हुई इस रायशुमारी बैठक में बिशनपुर और घाघरा प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक के मुख्य अतिथि एआईसीसी पर्यवेक्षक एवं राजस्थान के पूर्व मंत्री सह सांसद डॉ. रघु शर्मा ने साफ कहा कि अब नए अध्यक्ष का चयन नेताओं की सिफारिश से नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं के विश्वास और संगठनात्मक योगदान पर होगा। उन्होंने घाघरा की बैठक को पूरे जिले की बैठकों में सबसे बेहतर करार देते हुए कहा कि यहां कार्यकर्ताओं का उत्साह कांग्रेस के भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत है।
इस रायशुमारी में जिला अध्यक्ष पद के लिए दो प्रमुख नाम उभरे। आदिवासी विंग से कृष्ण कुमार लोहरा और ओबीसी समाज से संतोष कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू को सबसे ज्यादा समर्थन मिला। उपस्थित अधिकांश कार्यकर्ताओं ने इन्हीं दोनों के पक्ष में अपनी राय रखी।
डॉ. शर्मा ने कहा कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और अगले महीने तक नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय नाथ शाहदेव ने भी कार्यकर्ताओं को नेतृत्व की मुख्यधारा में लाने पर जोर देते हुए कहा कि मजबूत संगठन वही है, जिसमें जमीनी स्तर से नेतृत्व उभर कर आए। बैठक में घाघरा एवं बिशनपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें