गंगा में मिला ई रिक्शा चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस

 





जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज। शहर के मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट के निकट मंगलवार की रात गंगा में एक युवक डूब गया। बुधवार सुबह युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटा पचगढ़ तुरी टोला निवासी धीरन तुरी के 19 वर्षीय पुत्र राहुल तुरी के रूप में हुई। घाट पर मौजूद युवक के मामा बबलू तुरी ने बताया कि मंगलवार की देर रात राहुल अपने कुछ दोस्तों के साथ गंगा घाट आया हुआ था। वह अक्सर यहां नशा करने आता था। अब वह नदी में कैसे डूबा यह स्पष्ट नहीं है। इधर मामले की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने घाट पहुंच मामले की छानबीन करते हुए राहुल के साथ मौजूद करण पासवान से पूछताछ की। बबलू तुरी ने बताया कि राहुल ई रिक्शा भाड़े पर लेकर चलाने का काम करता था। घाट के सामने से ई रिक्शा भी बरामद हुआ है।नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

और नया पुराने