एक नाबालिग सहित दो बच्चियों को कराया मुक्त
जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह की एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो बच्चियों को भी मुक्त कराया है। मिली जानकारी अनुसार नगर थाना अन्तर्गत सकरोगढ़ बड़ी गणेश मंदिर के पास भाडे के मकान में रहने वाले लोगो द्वारा लड़के एवं लड़कियों को मजदूरी के लिए बाहर भेजने की गुप्त सूचना एसपी को मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एक छापामारी दल का गठन किया। गठित छापामारी दल ने अविलम्ब सकरोगढ बड़ी गणेश मंदिर के पास रामकिशुन पासवान के भाड़े के मकान में छापामारी कर एक महिला मेरी सोरेन को दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो बच्चियों को सकुशल बरामद किया। पुलिस ने महिला के पास से 41070 रुपए नगद, महिला के नाम का चार फर्जी आधार कार्ड, विभिन्न बैंकों का चार पासबुक, तीन एंड्रॉयड मोबाइल, लोगों को बाहर भेजने एवं उनके खर्च संबंधित विवरणी लिखने की दो नोटबुक बरामद किया गया है। इस घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी संजय सोरेन को भी भागने के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में नगर थाना कांड सं 142/25, धारा-143 (3)/338/336(3)/340(2) /319(2)/318(4)/3(5) बीएनएस अन्तर्गत दर्ज किया है। छापामारी दल में नगर थाना प्रभारी पुनि अमित कुमार गुप्ता, पुअनि मुरली मनोहर सिंह, सअनि अशोक कुमार, सअनि बिजेन्द्र कुमार सिह, सअनि संजू कुमारी, आरक्षी रविशंकर सिंह शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें