जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज। जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में जिला परिवहन विभाग के कर्मियों ने बुधवार को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान बिना हेलमेट पहनकर बाईक चलाने वाले 21 बाईक सवारों से 26,500 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। अभियान को लेकर डीटीओ ने बताया कि परिवहन विभाग लगातार सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करवाने के लिए बाईक चालकों एवं अन्य वाहनों चालकों को जागरूक करती रही है। नियम विरुद्ध चलने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाता है। बताया कि पूरे जिले में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करवाने के लिए आगे भी लगातार वाहन जांच अभियान चलता रहेगा। मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड एनालिस्ट इंजीनियर अनुज परासर, आईटी सहायक राजहंस समेत जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस मौजूद थी।
एक टिप्पणी भेजें