लोहरदगा-गुमला मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, एएनएम अंजलीना प्रवीण गंभीर रूप से घायल

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


: लोहरदगा-गुमला मुख्य मार्ग पर सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में एएनएम अंजलीना प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गईं। अंजलीना, जो गौसिया मस्जिद मोहल्ला निवासी गुलजार अंसारी की पत्नी हैं, अपनी स्कूटी से ड्यूटी के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा जा रही थीं। रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ीं। राहगीरों की मदद से उन्हें तत्काल सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल लोहरदगा रेफर किया गया। देर रात उनकी स्थिति और बिगड़ने पर डॉक्टरों ने रिम्स रांची भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी भयावह थी कि स्कूटी काफी क्षतिग्रस्त हो गई और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। घटना से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।

1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने