जागता झारखंड विशेष संवाददाता मंसूर अंसारी लोहरदगा
: झारखंड के लोहरदगा में मानवता को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है, जहां पर 5 लड़कों ने एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ लोहरदगा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक मामला लोहरदगा जिले की है सूत्रों के मुताबिक नाबालिग अपनी नाना-नानी के घर आई थी जब पीड़िता जितिया जतरा देखने गई थी जतरा से वापसी के दौरान इंसान के भेस में पांच दरिंदा उसे जबरन सुनसान जगहों पर ले गए सभी ने उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया और लड़की को जान से मारने की धमकी देते हुए लड़की को अकेला छोड़ फरार हो गए। पीड़िता ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने भाइयों को फोन कर अपनी आप बीती बताई, लेकिन कुछ ही देर बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया ग्रामीणों और पीड़ित के परिजनों ने पूरे इलाके में छानबीन शुरू की और आखिरकार लड़की को एक आम बगीचे में निर्वस्त्र हालत में पाया। पूछताछ में ग्रामीणों को पांच युवकों पर संदेह हुआ इसके बाद परिजनों द्वारा ने इस मामले की सूचना सदर थाना को दिया। इस मामले पर पहल करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार कर पूछाताछ कर रही है परिजनों ने सदर थाना को लिखित आवेदन देकर बड़ी से बड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि इलाके में लगातार छेड़खानी और दुष्कर्म जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता नहीं दिखती, जिस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें