समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करना मेरा लक्ष्य बजरंगी

 





जागता झारखंड संवाददाता :। साहिबगंज स्थित अयोध्या धाम में विगत शुक्रवार को भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव के द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में जिन-जिन लोगों को डॉक्टर ने जांचों प्रांत चश्मा लगाने की सलाह दी थी उन लोगों को श्री यादव की तरफ से निशुल्क चश्मा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें दिया गया। आज इस कार्यक्रम का भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव साहिबगंज भाजपा के जिला अध्यक्ष उज्जवल मंडल कार्यक्रम प्रभारी राजेश यादव, नेत्र चिकित्सक डॉ० ए०.एन. चक्रवर्ती डॉ राजकुमार साह, दारा सिंह यादव ,शत्रुघन यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। बजरंगी प्रसाद यादव ने बताया कि इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर में साहिबगंज के 872 लोगों को डॉक्टर ने चश्मा लगाने की सलाह दी थी उन सभी लोगों को    मेरे तरफ से निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। जिन-जिन लोगों को चश्मा मिला उनकी खुशी देखकर मुझे आत्मीय खुशी हुई। इन लोगों का आशीर्वाद ही मुझे समाजिक जीवन में हमेशा नया कुछ करने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार शर्मा, देवन यादव,अजय मोदी ,आदित्य ठाकुर ,मनोज्ञ केसरी ,अशोक यादव भुलन सिंह ,मो०रिजवान ,ललन सिंह हिरेन ताती, पवन सिंह ,सोमनाथ साह, रोहित यादव सहित आनेको लोग शामिल थे।

Post a Comment

और नया पुराने