जागता झारखंड संवाददाता सेन्हा उदय कुमार सिंह
: रियाडा के पीछे एकागुड़ी स्थित ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय तीन दिवसीय अंडर-11 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता लोहरदगा महिला महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुई थी, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल की ओर से आर्यन साहू, चिराग सिंह, रोशन उरांव, दीपक साहू और सूर्यांश कुमार साहू ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में विद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ी सूर्यांश कुमार साहू एवं आर्यन साहू ने डबल्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार और अभिभावकों में खुशी की लहर है। विद्यालय प्रबंधन ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के संचालक मुकेश कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल का हमारे जीवन में बहुत महत्व है यह हमारी मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए अति आवश्यक है एवं खेल के माध्यम से भी एक अच्छे भविष्य का निर्माण हो सकता है एवं हमारे देश का नाम रोशन हो सकता है।
एक टिप्पणी भेजें