वि. प्र. समिति ने पीएमश्री जिंगी के शिक्षकों का किया अभिनंदन विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास में समिति का महत्वपूर्ण सहयोग:अलीरजा अंसारी

 झारखण्ड सांवावादाता नवाज खान कुडू


:  
कुड़ू झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् रांची द्वारा राज्य स्तर पर विद्यालय प्रमाणीकरण प्रथम चरण में कुड़ू प्रखंड अवस्थित पीएमश्री रा. उ. उच्च विद्यालय जिंगी को स्वर्ण पदक मिला है। ध्यातव्य है कि परिषद् द्वारा पूरे राज्य से मात्र 49 विद्यालयों का चयन स्वर्ण पदक के लिए किया गया। विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय पोषक क्षेत्र सहित पूरे कुड़ू प्रखंड शिक्षा जगत में हर्ष का माहौल है। आज विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष कंचन राम की अगुवाई में विद्यालय पहुंचकर प्र. प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी को अंगवस्त्र देकर एवं सभी शिक्षकों को माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। मौके पर समिति अध्यक्ष ने बच्चों के प्रति सभी शिक्षकों के समर्पण की सराहना की।उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य के नेतृत्व में सभी शिक्षकों के प्रयास से विद्यालय हर क्षेत्र में बढ़िया करने का प्रयास कर रहा है, जिसका परिणाम विद्यालय को गोल्ड मेडल के रूप में मिला है। मौके पर विद्यालय के प्र. प्रधानाध्यापक अलीरजा अंसारी ने समिति सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हर कदम पर प्रबंधन समिति के भरपूर सहयोग से ही विद्यालय को आज यह उपलब्धि मिली है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आनेवाले दिनों में विद्यालय परिवार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगा। इस खास अवसर को यादगार बनाने के लिए उन्होंने प्र. समिति के सदस्यों एवं विद्यालय के सभी रसोईया और संयोजिका को फलदार पौधे भेंट किया।मौके पर समिति के राजेश राम, मनोज ठाकुर, शिक्षक प्रमेश कुमार सिंह, अली मो. हाजी, चांदो तिर्की, फूलमनी उरांव, समीना खातून, सरिता टोप्पो आईसीटी इंस्ट्रक्टर सादाब अंसारी, संयोजिका ओलिभा तिर्की, रसोईया सामो बेगम, धरमनिया उरांव, लीलावती देवी, लखिया उरांव सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने