शिक्षक दिवस सह शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


: लोहरदगा के नेशनल पब्लिक स्कूल कुटमू में बुधवार को शिक्षक दिवस सह शिक्षक सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही छात्र-छात्राएं अपने शिक्षकों के लिए शुभकामना कार्ड, उपहार और पुष्पगुच्छ लेकर विद्यालय पहुंचे जिससे विद्यालय का वातावरण उत्साह और उमंग से भर गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने कविता पाठ, समूह गान, वाद्य वादन और नृत्य जैसी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक आदर्श शिक्षक और डॉक्टर आनंदी बाई जोशी की जीवनी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।विद्यालय की प्राचार्या शहनाज बानो ने अपने संबोधन में सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के नींव के स्तंभ हैं और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने गुरुओं का सम्मान करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। समारोह में सभी शिक्षकों को विद्यालय की ओर से उपहार दिए गए, वहीं सबसे वरिष्ठ शिक्षिका सुमैया रफीक को विशेष रूप से पुष्पगुच्छ, सॉल और उपहार देकर विदाई दी गई। मंच संचालन साहिल खान और अलीशा नाज ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक अबरार अहमद ने प्रस्तुत किया।

Post a Comment

और नया पुराने