उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने पंचायत कर गोइठ कार्यक्रम में दिए अहम निर्देश,

आयुष्मान कार्ड से लेकर फसल बीमा योजना तक लाभुकों को किया जागरुक 


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा

: उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने सोमवार को "पंचाइत कर गोइठ" कार्यक्रम में मुखियाजनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संवाद किया। उन्होंने बताया कि जिले की सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों में आयुष्मान कार्ड शिविर चल रहे हैं। कोई भी राशनकार्डधारी निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। इस कार्ड से प्रति परिवार को सालाना 15 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज का लाभ मिलेगा। यह सुविधा केवल आयुष्मान भारत से संबद्ध अस्पतालों में उपलब्ध होगी, जिससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।

डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट

पेंशनधारकों को हर वर्ष जीवन प्रमाण-पत्र बनाना जरूरी है। केंद्र प्रायोजित पेंशन योजना हेतु डिजिटल प्रमाण-पत्र प्रक्रिया शुरू है। ग्रामीण पेंशनधारी पंचायत सचिव से और नगर क्षेत्र लाभुक अंचल अधिकारी, लोहरदगा सदर से संपर्क करें। मुखिया सहयोग करें और लाभुकों को प्रेरित करें।

पंचायतों में उपलब्ध हों सभी तरह के हेल्पलाईन नंबर

सभी मुखिया को अपने-अपने पंचायत भवन विभिन्न तरह के हेल्पलाईन नंबर जैसे पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, चाइल्ड हेल्पलाईन नंबर को वॉल पेंटिंग के जरिए डिसप्लें कराने का निर्देश दिया गया ताकि लोग जागरुक हो सकें। अगर आपके क्षेत्र में किसी किसान का पशु बीमार है तो टॉल फ्री नंबर 1962 पर इसकी जानकारी दे सकते हैं। 

30 सितंबर तक हो सकेगा पीएमएफबीवाई में रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) अंतर्गत किसानों के निबंधन की तिथि बढ़ा कर 30 सितंबर 2025 तक कर दी गई है। जो किसान अभी भी अपने फसल का बीमा नहीं कराए हैं वे इस अवसर का फायदा उठाते हुए अपना निबंधन पीएमएफबीवाई में अवश्य करा लें।

गांवों में ग्राम शिक्षा समिति का करें गठन

उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा का सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आप सभी मुखिया अपने पंचायत अंतर्गत गांवों में ग्राम शिक्षा समिति का गठन कर लें ताकि समिति अंतर्गत निर्धारित कार्यों के लिए होनेवाली आवश्यक बैठकों में आप शामिल हो सकें।

लाभुकों का ग्रामसभा में करें चयन

उपायुक्त ने कहा कि पशुपालन विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री पशुधन योजना में लाभुकों का चयन किया जाना है। यह चयन सिर्फ ग्रामसभा के माध्यम से ही किया जाएगा। इसलिए सभी मुखिया इस संबंध में ग्रामसभा करा लें और योजना को अपने क्षेत्र में बेहतर तरीके से लागू कराने में अपना योगदान दें।

अन्य निर्देश

कार्यक्रम में उपायुक्त ने पंचायत भवन में नियमित बैठक करने, श्रमिक पलायन व जैव विविधता संबंधी पंजी संधारण का निर्देश दिया। श्रम अधीक्षक को ई-श्रम पोर्टल पर श्रमिकों का निबंधन कराने के लिए कहा गया। मुखियाओं को आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण और डायन प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन हेतु जागरूकता बैठक करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को सिंगल विलेज स्कीम शुरू कर उसका सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया।

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुण्डा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी व मुखियागण उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने