जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
: हिंदी दिवस के अवसर पर लोहरदगा के नेशनल पब्लिक स्कूल, कुटमू में निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 5 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के महत्व और उसके प्रति सम्मान की भावना को जागृत करना था।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की शिक्षिका शहनाज बानो ने हिंदी भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी केवल संवाद का माध्यम ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, सभ्यता और पहचान की आत्मा है। यह वह भाषा है जो हमें एक सूत्र में जोड़ती है और हमारे स्वाभिमान एवं गर्व की प्रतीक है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए और इसे दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए।प्रतियोगिता के परिणाम में कक्षा 7 की छात्रा अफसरा परवीन ने प्रथम स्थान, कक्षा 8 के छात्र अली रजा ने द्वितीय स्थान और कक्षा 8 के ही मुसद्दीक अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को विद्यालय की ओर से मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएँ गुलनाज, आलिया, सदफ, अफसरी, नेहा, फरीन, नीलोफर, साइमा और गुलाबी भी उपस्थित थीं। इस आयोजन ने विद्यार्थियों में भाषा के प्रति गर्व और जुड़ाव की भावना को और सशक्त किया।




एक टिप्पणी भेजें