गोपालगंज जंगल में हाथियों के हमले से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

जागता झारखंड संवाददाता संतोष सिंह कैरो


: लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोपालगंज जंगल में हाथियों के झुंड ने एक युवक की जान ले ली। जानकारी के अनुसार, कैरो नवाटोली निवासी याकूब अंसारी के 22 वर्षीय पुत्र इरफान अंसारी अपने घर से जंगल की ओर किसी काम से गए थे। तभी जंगल में डेरा जमाए हाथियों का झुंड उन पर अचानक टूट पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाथियों ने इरफान को सूंड से उठाकर पटक दिया और कुचल डाला। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत उसे कैरो सीएचसी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार और पूरे गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि पिछले चार दिनों से करीब 18 हाथियों का झुंड गोपालगंज जंगल में डेरा जमाए हुए है, जो दिनभर जंगल में रहता है और शाम होते ही आसपास के खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाता है।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और वन विभाग को बार-बार सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हाथियों के आतंक से गांव के लोग भयभीत हैं और खेतों में लगी फसलें भी लगातार बर्बाद हो रही हैं।

शव को सदर अस्पताल पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस दुखद हादसे के बाद इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।



Post a Comment

और नया पुराने