जागता झारखंड संवाददाता : सोमवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने लिट्टीपाड़ा
ग्राम पंचायत में मनरेगा अंतर्गत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी योजना की जांच की। यह योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 में ढेना मरांडी एवं प्रीशीला मरांडी की भूमि पर एक-एक एकड़ क्षेत्र में लागू है। योजना से कुल 2428 मानव दिवस का सृजन होगा।बीडीओ ने बागवानी स्थल पर साफ-सफाई, H-टेका एवं थाली बनाने का निर्देश संबंधित रोजगार सेवक और बागवानी सखी को दिया। उन्होंने कहा कि बागवानी योजनाएँ ग्रामीणों को तात्कालिक रोजगार के साथ-साथ दीर्घकालिक आय का स्रोत भी प्रदान करेंगी।” मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, ग्राम रोजगार सेवक मिथिलेश कुमार सिंह, लाभुक प्रीशीला मरांडी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें