जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संगठन सृजन अभियान के तहत जिले में 5 से 11 सितंबर तक सभी 12 प्रखंडों में आयोजित बैठकों व जिला अध्यक्ष चयन को लेकर रायशुमारी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इन कार्यक्रमों में बेहतर समन्वय और सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ने गुमला जिला कांग्रेस के मीडिया चैयरमैन सह प्रवक्ता आरिफ हुसैन अख्तर की भूमिका की खुलकर सराहना की।
पर्यवेक्षक ने कहा कि आरिफ हुसैन अख्तर ने मीडिया प्रबंधन से लेकर संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई है। उन्होंने उन्हें पार्टी का मजबूत स्तंभ बताते हुए पीठ थपथपाई और कहा कि ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं की वजह से कांग्रेस संगठन लगातार मजबूत हो रहा है।इस दौरान पर्यवेक्षक ने कार्यकर्ताओं से संगठन को और धारदार बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने, कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और आम जनता से सीधा जुड़ाव बनाने की आवश्यकता है।पार्टी पदाधिकारियों ने भी आश्वस्त किया कि संगठन सृजन अभियान के जरिए कांग्रेस जिले में और मजबूत होगी तथा जनता की आवाज को मजबूती से उठाने का कार्य जारी रहेगा।सिर्फ पर्यवेक्षक ही नहीं, बल्कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने भी प्रवक्ता के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आरिफ हुसैन अख्तर ने जिले में संगठन सृजन अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है। मीडिया के माध्यम से उन्होंने कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को सशक्त तरीके से प्रस्तुत किया है। ऐसे कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ की हड्डी साबित होते है।



एक टिप्पणी भेजें