उपायुक्त ने की शिविर में आम लोगों से पहुंचने की अपील
जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
: लोहरदगा जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभुकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं से आच्छादित करने हेतु 3 सितंबर 2025 से सभी जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उपायुक्त डॉ. ताराचंद के निर्देश पर चल रहे इन शिविरों में अब तक 1702 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है। इस योजना का उद्देश्य हर राशन कार्डधारी परिवार को आयुष्मान योजना से जोड़कर उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है। उपायुक्त ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पीडीएस दुकानों पर लग रहे शिविरों में पहुँचकर अपना और अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएँ। इसके लिए किसी अन्य केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं है। शिविर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से संचालित हो रहे हैं। लाभुकों को अपने साथ राशन कार्ड और आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ-साथ मूल प्रति अनिवार्य रूप से लानी होगी। शिविर में उपस्थित वीएलई लाभुकों का बायोमेट्रिक सत्यापन करने के बाद कार्ड निर्गत करेंगे। आयुष्मान कार्ड बनने के उपरांत प्रत्येक परिवार योजना से आच्छादित अस्पतालों में देशभर में निःशुल्क इलाज करा सकेगा। यह सुविधा केंद्र एवं राज्य सरकार की संयुक्त योजना है जिसमें प्रति परिवार प्रतिवर्ष 15 लाख रुपये तक इलाज कराने का प्रावधान है। जिन नागरिकों ने अभी तक कार्ड नहीं बनवाया है, वे राशन वितरण के समय पीडीएस दुकान पर लगे शिविर में परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ उठाएँ। इस पहल का मुख्य लक्ष्य जिले के प्रत्येक राशन कार्डधारी परिवार को सुरक्षित और सुलभ स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है।
एक टिप्पणी भेजें