आठ वर्षीय बच्चे की गुमशुदगी पर पिता ने थाना में दिया आवेदन

 


जागता झारखंड मंडरो संतोष उपाध्याय : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के चुनाखारी गांव से एक बच्चे की बुधवार को गुमशुदा होने का मामला प्रकाश में आया है।जहां गुमशुदगी को लेकर बच्चे के पिता सुनील मड़ैया ने मिर्जाचौकी थाना में आवेदन देकर बच्चे को तलाशने की गुहार लगाई।पिता सुनील मड़ैया ने बताया कि मेरा पुत्र राजरतन मड़ैया उम्र आठ वर्ष रंग,उंचाई लगभग तीन फिट छः ईंच,रंग सांवला है,जो कि मेरे घर के बाहर खेल रहा था।काफी समय से घर नहीं पहुंचने पर काफी खोजबीन किया,परन्तु अब तक उसका पता नहीं चल सका ऐसे में हार कर मिर्जाचौकी थाना में आवेदन देकर खोजबीन करने हेतु गुहार लगाई है।पिता के गुहार पर मिर्जाचौकी थाना की पुलिस इसको लेकर जांच में जुट गई है।

Post a Comment

और नया पुराने