पतरा टोली में प्राइवेट माइंस ट्रक ओनर एवं एनएफएस के लाइजनर की बैठक हुई।

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


: बृहस्पतिवार को बैठक में परिवहन संबंधित, भाड़ा संबंधित, ट्रांसपोर्टिंग संबंधित, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए इसके निवारण की दिशा में पहल करने की बातें हुई। इसी संदर्भ में सर्वप्रथम संगठन ने या निर्णय लिया है कि आने वाले 28 सितंबर रविवार दोपहर के 3:30 बजे बक्शी डीपा स्थित सुनील भगत के दुकान के पास प्राइवेट माइंस ट्रक मालिकों की एक बैठक रखी गई है। प्राइवेट माइंस में चलने वाले सारे ट्रक मालिकों से आग्रह है कि समय में पहुंचकर अपने विचार रखें एवं बैठक को सफल बनाएं। बैठक में प्राइवेट माइंस ट्रक ओनर के अध्यक्ष साजिद खान, समेत सदस्य गण, एनएफएस के लाइजनर विनोद सिंह एवं झारखंड पठारी चंदवा लोहरदगा के संचालन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने