कुडू में दुर्गा पूजा को लेकर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च

कुडू में दुर्गा पूजा पर शांति व सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च, जनता में बढ़ा विश्वास 


जागता झारखण्ड सांवादाता नवाज खान कुड़ू/लोहरदगा 

 : कुडू थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा महापर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार शाम को प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व कुडू अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष उराँव ने किया। जुलूस की शुरुआत कुडू बाजार से हुई और यह विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए ब्लॉक मोड़ तक पहुँचा। फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता दिखाई गई। कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुलिस बल के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में जवान कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। प्रशासन की इस पहल का मकसद दुर्गा पूजा में जनता को भरोसा दिलाना था कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी तरह की अफवाह या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और पर्व को शांति से मनाने की अपील भी की गई। फ्लैग मार्च के चलते पूजा समितियों और आम नागरिकों में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विश्वास का माहौल बना।इस प्रकार कुडू थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारी प्रशासनिक चौकसी और सहयोग के बीच शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ रही है।

Post a Comment

और नया पुराने