नूरी नावाडीह में ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम से ऐतिहासिक जुलूस, हजारों की शिरकत"

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


: शुक्रवार को बाद नमाज़-ए-जुमा किस्को प्रखंड के नूरी नावाडीह में "आई लव मोहम्मद" के नाम से एक ऐतिहासिक जुलूस का आयोजन किया गया। यह जुलूस नूरी अंजुमन इस्लामिया की ओर से निकाला गया था, जो नूरी मस्जिद से प्रारंभ होकर धुर्वा मोड़ पेट्रोल पंप तक पहुँचा। वापसी में यह जुलूस धुर्वा मोड़ पर एक सभा में तब्दील हो गया, जहाँ उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस दौरान मोहम्मद की शान में नारे लगाए गए और हर तबके से मुस्लिम समुदाय के लोग—बच्चे, बूढ़े और युवा—उत्साहपूर्वक इसमें शामिल हुए। जुलूस ने सामुदायिक भाईचारे और एकता का संदेश भी दिया। इस अवसर पर नूरी मस्जिद के इमाम, नूरी सदर अब्दुल कुड्डूस अंसारी, अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के नायब सदर आरिफ हुसैन बबलू, एक्टिव मेंबर इरशाद आलम नूरी, शाकिर अंसारी, अकबर अंसारी, जियाउल अंसारी, मोबिन अंसारी, इकरामुल अंसारी, रियाज अंसारी और अशफाक अंसारी सहित हजारों की संख्या में मोहम्मद के चाहने वाले मौजूद रहे। यह जुलूस अपने भव्य स्वरूप और शांति एवं भाईचारे के संदेश की वजह से यादगार बन गया।

Post a Comment

और नया पुराने