झूल रहे नंगे बिजली के तार, विभागी लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा।

कई बार शिकायत की गई लेकिन विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद, भंडरा/लोहरदगा


:  भंडरा के मुख्य रोड जो अखिलेश्वर धाम मंदिर को ले जाता है दूर दूर से लोग पूजा अर्चना के लिए आते हैं और स्थानीय ग्रामीणों का भी हमेशा आना जाना लगा रहता है परंतु रोड किनारे पांच फुट की ऊंचाईयों पर बारिश के मौसम में झूल रहे ग्यारह हजार वाले बिजली के नंगे तार से किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है विद्युत विभाग भी किसी बड़े हादसे के इंतजार में है इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है यहां पर रहने वाले और यहां से गुजरने वाले लोगों में हर वक्त हादसे का डर बना रहता है बारिश के मौसम में हादसों की ज्यादा आशंका रहती है। तेज बारिश होने पर जलजमाव इस दौरान खुले बिजली के तारों के जरिए करंट फैलने की आशंका बनी रहती है कुंबाटोली बस्ती के ग्रामीणों का कहना है इस खतरे को लेकर बिजली विभाग बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं।


ग्यारह हजार वोल्ट की नंगी तार से एक वर्ष पूर्व हो चुका है हादसा


स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इन नंगी तारों के कारण एक वर्ष पहले इसी जगह पर हादसा भी हो चुका है इससे लोग ज्यादा भयभीत हैं इस पर विद्युत विभाग को ध्यान देना चाहिए।


जागता झारखंड प्रतिनिधि विभाग के कर्मचारी से दूरभाष पर किया संपर्क।


कुंबाटोली बस्ती स्थित रोड किनारे पांच फुट के ऊंचाईयों पर झूल रहे नंगे ग्यारह हजार वोल्ट के तार को कैसे दुरुस्त किया जाएगा इस स्तंभ में दैनिक अखबार जागता झारखंड के प्रतिनिधि शकील अहमद ने बिजली कर्मी प्रकाश प्रजापति से दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कुंबाटोली रोड किनारे झूल रहे तार विभाग के संज्ञान में है एसडीओ साहब अभी कहीं बाहर गए हुवे है आएंगे तो ठीक कर दिया जाएगा। बहरहाल एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नंगा तार झूलता नजर आया लेकिन सप्ताह बाद दोबारा बिजली कर्मी से बात किया गया तो कहा एसडीओ साहब से संपर्क कीजिए फिर विद्युत विभाग के अधिकारी जिशान अहमद से दूरभाष पर संपर्क करने का कोशिश किया गया परंतु फोन रिसीव नहीं करने से समस्या का समाधान नहीं हुआ और उनका पक्ष नहीं लिया गया।


Post a Comment

और नया पुराने