देवघर जाने के लिए निकले व्यक्ति 5 अगस्त से लापता, परिजनों ने खोजबीन की लगाई गुहार

 झारखंड संवाददाता सनाउल्लाह अंसारी लोहरदगा


। लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के ऐंने बगीचा टोली निवासी विजय टोप्पो पिछले 5 अगस्त से लापता हैं। परिजनों ने लोहरदगा सदर थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई है।जानकारी के अनुसार, विजय टोप्पो 5 अगस्त 2025 को देवघर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने बताया कि उनका मोबाइल फोन भी लगातार बंद आ रहा है। रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। लापता व्यक्ति के पुत्र विक्की टोप्पो ने थाना में आवेदन देकर पिता की तलाश की गुहार लगाई है। वहीं, सोमवार को समाहरणालय परिसर में परिजनों ने लोगों से सहयोग की अपील की।परिजनों ने कहा है कि यदि किसी को विजय टोप्पो के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो वे तुरंत मोबाइल नंबर 7541042344 पर सूचना दें।

Post a Comment

और नया पुराने