उधवा संवाददाता जागता झारखंड :।राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी पंचायत कि एक महिला 25 वर्ष को साड़ी से फाँसी लगाकर हत्या करने की खबर है।पुलिस सूत्रों के अनुसार,साड़ी से फंदा लगाकर गला घोंट ने से मृत्यु हुई है।शव को पुलिस अपने क़ब्ज़ा में लेकर राजमहल अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया,मृतका की मां के बयान पर राधानगर थाना कांड संख्या-386/25 दर्ज कर पति सुखचंद मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया


एक टिप्पणी भेजें