जागता झारखंड मंडरो संतोष उपाध्याय :। प्रबंध निदेशक झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड रांची के द्वारा04/09/25 जारी पत्रांक के निर्देशानुसार मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के गांधीनगर गांव में बिजली विभाग के सहायक अभियंता शिवम कुमार पांडेय के नेतृत्व में अवैध तरीके से टोका लगाकर बिजली जलाने वाले लोगों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर छः लोगों पर जुर्माना लगाते हुए मिर्जाचौकी थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।जिसमें कांड संख्या 60/25 धारा 135/138के तहत मामला दर्ज करते हुए अनिल गुप्ता,संजय कुमार,फूलन कुमारी,टिंकु पासवान,युगल चौधरी एवं रिंकू रविदास सभी आरोपी गाँधीनगर, मुरदारी रोड के रहने वाले हैं।इस संबंध में सहायक अभियंता ने कहा कि अवैध तरीके से टोका लगाकर बिजली जलाने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा एवं छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
बिजली बिभाग का चला डंडा छः पर प्राथमिकी दर्ज
Jagta Jharkhand
0
एक टिप्पणी भेजें