गांव-गांव चलेगा स्वच्छता अभियान, 2 अक्टूबर तक चलेगा कार्यक्रम

स्वच्छता ही सेवा-2025 के शुभारंभ में बोले उपायुक्त डॉ ताराचंद


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा

: लोहरदगा में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान का शुभारंभ उपायुक्त डॉ. ताराचंद एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जैसे हम पूजास्थल की साफ-सफाई का ध्यान रखते हैं, वैसे ही अपने घर और आसपास भी स्वच्छता अपनानी चाहिए, क्योंकि स्वच्छ स्थान पर ही भगवान का वास होता है। उन्होंने प्रतिवर्ष सौ घंटे स्वच्छता कार्य में योगदान देने और इसे आदत के रूप में आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि लोहरदगा में प्लास्टिक का उपयोग कम है, इसलिए सामूहिक प्रयास से जिले को देश के सबसे स्वच्छ जिलों में स्थान दिलाया जा सकता है। आगामी पर्व-त्यौहार को ध्यान में रखते हुए 25 सितंबर को सभी गांवों में विशेषकर छठ घाटों की सफाई करने तथा गहरे पानी के स्थानों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बरसात के दिनों में बीमारियों की रोकथाम हेतु स्वच्छता को अत्यावश्यक बताया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि आलोक साहू ने कहा कि यह जागरूकता अभियान गांव-गांव तक चलेगा। जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी ने लोगों से सामूहिक प्रयास करने का आग्रह किया। अवसर पर सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा अभियान की रूपरेखा और महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समापन 2 अक्टूबर को होगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, कार्यपालक अभियंता अनुप हांसदा और बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी एवं जल सहिया उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने