उपायुक्त ने ग्राम प्रधान द्वारा पैसा लेने के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच कमिटी गठित
जागता झारखंड ब्यूरो दुमका
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में राजस्व, आंतरिक संसाधन,आपदा प्रबंधन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिले में भारी बारिश हुई है,जिससे काफी लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।निदेश दिया कि इस संबंध में पंचायत, हल्का एवं अंचल स्तर पर आवेदन प्राप्त करते हुए आवेदनों का सत्यापन नियमानुसार ढंग से किया जाय एवं लाभुकों को लाभ प्रदान किया जाय।उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र के उन सभी प्रमुख मार्गों को चिन्हित करें, जहाँ ब्लाइंड टर्न अथवा अन्य कारणों से नियमित रूप से दुर्घटनाएँ घटित होती हैं, तथा इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि आवश्यकतानुसार नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में उपायुक्त ने ग्राम प्रधान द्वारा पैसा लेने के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच कमिटी गठित करने का निदेश दिया।कहा कि जांच कमिटी उक्त मामले की जांच कर रिपोर्ट समर्पित करें।उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न प्रखंडों में ग्राम प्रधान के काफी पद रिक्त हैं।निदेश दिया कि आवश्यक कार्रवाई करते हुए नियमानुसार ढंग से ग्राम प्रधान के रिक्त पदों को भरा जाय।इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान को दी जाने वाली राशि का भुगतान ससमय करने का भी निदेश दिया।बैठक में उपायुक्त ने अंचल अधिकारी जरमुंडी को पुलिस आवासन केंद्र हेतु जमीन चिन्हित करने का निदेश दिया है।कहा कि इस आवासन केंद्र के निर्माण हो जाने से श्रावणी मेला के दौरान ड्यूटी करने वाले पुलिस के जवानों के आवासन में परेशानी नहीं होगी।बैठक में जानकारी दी गयी कि रानेश्वर में 36 स्थानों पर आंगनबाड़ी का निर्माण किया जाना है इस हेतु 11 जगह जमीन चिन्हित कर लिया गया है।वहीं शिकारीपाड़ा में 17 स्थानों पर आंगनबाड़ी का निर्माण किया जाना है इस हेतु 15 जगह जमीन चिन्हित कर लिया गया है।निदेश दिया कि अविलंब शेष आंगनबाड़ी के लिए जमीन चिन्हित करने का कार्य किया जाय।बैठक में अपर समाहर्ता,डीसीएलआर,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,विभिन्न प्रखंडों के अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें