दो मोटरसाइकिल में भिड़ंत चार घायल, एक की स्थिति गंभीर।

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद भंडरा/लोहरदगा।


:
शुक्रवार की शाम प्रखंड मुख्यालय के जस्ट सामने दो बाईकों की जबरजस्त भिड़ंत हो गई जिसमें 4 युवक घायल हो गए एक की हालत गंभीर है सभी को भंडरा प्रखंड सदर आफताब आलम और उनके टीम की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा लाया गया। घायलों की पहचान सेन्हा थाना क्षेत्र के डांडु ढौठा टोली निवासी चामा उरांव के 28 वर्षीय पुत्र सिबई उरांव, अशोक उरांव के 18 वर्षीय पुत्र अमित उरांव, दूसरी लोहरदगा रघुटोली निवासी निरंजन एक्का के 28 वर्षीय पुत्र नितिन आसू उरांव, हीरालाल उरांव के 17 वर्षीय पुत्र रोशन उरांव के रूप में हुई है घटना स्थल पर मौजूदा लोगों ने बताया एक बाइक में दो युवक और दूसरी बाइक में भी दो युवक सवार थे तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है घायलों के हाथ, पैर, मुंह में चोटें आई है एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है घटना कैसे हुई किस कारण से हुई है इन सभी बिंदु पर भंडरा थाना पुलिस गहनता से जांच कर रही है मौके पर थाना प्रभारी रवी रंजन कुमार, एसआई पप्पू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने