जागता झारखंड संवाददाता सनाउल्लाह अंसारी लोहरदगा
: लोहरदगा-गुमला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने गुरुदरी और अमतीपानी माइंस का दौरा कर विभिन्न समस्याओं पर कंपनी प्रबंधन से चर्चा की। गुरुदरी माइंस में एसोसिएशन ने जीएम प्रवीण भालेकर और अन्य अधिकारियों से कहा कि ड्राइवरों को 3-5 दिन खड़े रहना पड़ता है, जो गलत है। प्रत्येक दिन केवल उतनी ही गाड़ियों को बुलाया जाए जितनी की लोडिंग की जा सके। इस पर कंपनी ने आश्वासन दिया कि ऐसा सिस्टम बनाया जाएगा जिससे प्रतिदिन गाड़ियां आएंगी और तुरंत लोडिंग लेकर जाएंगी। एसोसिएशन ने ट्रिप बढ़ाने की भी मांग रखी, जिस पर प्रबंधन ने कहा कि कानूनी दिक्कतें हल होने के बाद ट्रिप की संख्या बढ़ाई जाएगी। बैठक में कागजात, टोकन व्यवस्था और माल गिराने की पद्धति जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। एसोसिएशन ने भरोसा दिया कि वे गाड़ियों को सिस्टम के तहत चलाएंगे और ड्राइवरों से भी अपील की कि सबको बराबर ट्रिप मिलेगा, नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई होगी। इसके बाद टीम अमतीपानी माइंस पहुंची और मैनेजर वाई.के. लिहारे से मुलाकात की। यहां उन्होंने बताया कि बरसात के कारण गाड़ियां खदान में फंस रही हैं और मशीन से निकालने पर उनका नुकसान हो रहा है। एसोसिएशन ने बरसात तक अस्थायी रूप से एबीसी ग्रुप में गाड़ियां चलाने का आग्रह किया। साथ ही, चिरोडीह माइंस की समस्याओं का मुद्दा भी उठाया। प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि 2-3 दिन में विचार कर निर्णय लिया जाएगा। दौरे में अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सचिव रोहित अग्रवाल समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें