उगरा पंचायत भवन में पेंशनधारकों का केवाईसी अभियान, लाभुकों को मिल रही स्थानीय सुविधा

जागता झारखंड संवाददाता उदय कुमार सिंह सेन्हा लोहरदगा


 पंचायत भवन उगरा में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र के पेंशनधारकों के लिए केवाईसी (KYC) प्रक्रिया चलाई जा रही है। पेंशन योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन आदि के सुचारु संचालन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लाभुकों का विवरण आधार कार्ड और बैंक खाते से मिलान किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पेंशनधारी उपस्थित हो रहे हैं।


प्रक्रिया के दौरान लाभुकों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक और पेंशन से संबंधित कागजात लेकर आना होता है। पंचायत भवन में मौजूद कर्मी इन दस्तावेजों का सत्यापन करते हैं और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के बाद पंजीकरण पूरा किया जाता है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पेंशन की राशि सीधे सही लाभुक के बैंक खाते में पहुंचे और किसी तरह की गड़बड़ी या गलत भुगतान न हो।


इस अभियान से न केवल लाभुकों में जागरूकता बढ़ रही है बल्कि सरकार की योजनाओं का सही लाभ भी योग्य लोगों तक पहुँच सकेगा। पंचायत भवन में हो रही इस पहल से ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर ही सुविधा मिलेगी और उन्हें शहर या ब्लॉक मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा।

Post a Comment

और नया पुराने