कैरो के छोटे छोटे बच्चों के द्वारा दुर्गा बाडी मंदिर में गणेश चतुर्थी का पुजा थुम धाम से मनाया।


जागता झारखंड कैरो संवाददाता संतोष सिंह : 


गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस बार अध्यक्ष कृतिक कुमार, सचिव अभिषेक महली, कोषाध्यक्ष राजा साहु, और सदस्य बबलू महली, संदीप महली, आकाश कुमार, शशांक पाण्डे, निखिल यादव, आयुष कुमार, निशांत कुमार, ऋषि कुमार, धुर्व कुमार, पेर्म कुमार जैसे छोटे-छोटे बच्चों ने मिलकर पूरी श्रद्धा और जोश के साथ गणपति बप्पा की पूजा की।


सभी बच्चों ने सामूहिक रूप से भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की और पूरी भक्ति के साथ विधिवत आरती एवं पूजा अर्चना की। रंग-बिरंगी सजावट, फूलों और लाइटिंग से पंडाल को सजाया गया, जिससे पूरे माहौल में उमंग और उत्साह की लहर दौड़ गई। बच्चों ने मिलकर प्रसाद तैयार किया और आपस में बांटा। इस दौरान उन्होंने गणेश जी से सुख-शांति और अपने परिवार के लिए खुशहाली की कामना की। पूजा के दौरान भजन और उत्सव में बच्चों की भागीदारी देखते ही बनती थी। इस आयोजन ने बच्चों के अंदर , नेतृत्व और आपसी भाईचारे की भावना को मजबूत किया। कुल मिलाकर, सभी बच्चों ने गणेश चतुर्थी को बहुत ही आनंद और श्रद्धा के साथ मनाया।


Post a Comment

और नया पुराने