सड़क निर्माण नहीं होने से हजारों लोगों को परेशानी हो रही है
जागता झारखण्ड संवादाता सनाउल्लाह अंसारी लोहरदगा : हेन्दलासो गांव में मुख्य सड़क से गांव तक जाने वाले मार्ग के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोग लाल नवल नाथ सहदेव लाल निरंजन नाथ सहदेव तथा लाल राजेश्वर नाथ सहदेव सड़क निर्माण कार्य में बाधा पहुंचा रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि यह वही सड़क है जिसे पूर्व में जवाहर रोजगार योजना के तहत मिट्टी-मोरम ग्रेड-1 व ग्रेड-2 से बनाया गया था,और उस समय निर्माण कार्य स्वयं निरंजन नाथ सहदेव की देखरेख में हुआ था अब जब सड़क पक्कीकरण का कार्य शुरू हुआ तो विरोध किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण नहीं होने से गांव के हजारों लोग मुख्य पथ तक पहुंचने में भारी कठिनाई झेल रहे हैं इससे स्कूल जाने वाले बच्चों बीमारों और आम लोगों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने डीसी लोहरदगा को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मुखिया चमरा उरांव ,ग्राम प्रधान तिवारी उरांव, समोद राम वार्ड सदस्य पुनिता कुमारी, प्रेम राम, गोविंद्र राम, दीपक कुमार राधे सहदेव किसन पासवान बबलू राम शीला देवी रतन शाही बिक्रम शाही पूजा कुमारी प्रमिला देवी भिकाराम पवन राम शेपक चौधरी, शिव कुमार, सुबोध राम प्रवीण राम अभय मनोज राम और राहुल कुमार ,समोद राम प्रवीण, राम प्रेम राम, मंटू राम ,अवाय वर्मा , दिवाकर लाल, सूरज लाल, शिव कुमार ,दीपक चौधरी, सुनील राम ,गोविंद राम मांझी, दीपक पासवान सहित कई ग्रामीण शामिल थे ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन हस्तक्षेप कर सड़क निर्माण में हो रहे दिक्कत को तुरंत दूर करे और कार्य पूरा कराए।



एक टिप्पणी भेजें