भूमि विवाद ही आपराधिक विवादों की जड़ है: राजकमल मिश्रा
जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा और ग्राम नियोजन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 27 अगस्त को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सभा कक्ष में 47 अर्ध कानूनी स्वयंसेवकों को "भूमि साक्षरता विषय पर मॉड्यूल वन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा राजकमल मिश्रा, डालसा सचिव राजेश कुमार, एलएडीसीएस सहायक इंद्राणी कुजूर और ग्राम नियोजन केंद्र के इश्तेयाक अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं ग्राम नियोजन केंद्र के इश्तेयाक अहमद ने सभी अर्ध कानूनी स्वयंसेवकों को झारखंड में जमीन के प्रकार, जमीन की बुनियादी समझ, जमीन संबंधी कागजात, पंजी टू, केवाला कराते समय आवश्यक दस्तावेज, रेवेन्यू कोर्ट की संरचना, जमीन रजिस्ट्री के बाद नामांतरण आदि पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। वहीं सहज रूप से जानकारी सुनिश्चित करने के लिए नाट्य मंचन के द्वारा तथ्यों को समझाया गया। इससे पूर्व उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पीडीजे सह अध्यक्ष डालसा ने उम्मीद जताया कि पीएलवी को प्रशिक्षण देने के पश्चात उनके द्वारा जमीनी विवादों को सुलझाया जा सकेगा। क्योंकि आपराधिक विवादों के जड़ में भूमि विवाद ही अंतर्निहित होते हैं। वहीं प्रशिक्षण के दौरान डालसा सचिव राजेश कुमार एवं डिप्टी चीफ उमेश कुमार ने प्रतिभागियों के कई प्रश्नों के उत्तर दिए। प्रशिक्षण में ग्राम नियोजन केंद्र के पम्मी, सीमा के अतिरिक्त अधिवक्ता सह मध्यस्त लाल धर्मेंद्र देव, पुन्नू देवी, गौतम लेनिन, रवि कुमार, मीना कुमारी, इजहार अहमद, जितेंद्र राम, छाया देवी, अनिता कर्मकार, दुखिता मिंज, मंजू खाखा,अफ़ान खान ,रोहित कुमार, धनेश्वर साहू, प्रभु दयाल पासी, शीत महतो, सुरेश प्रसाद, प्रियांशु यादव, सुनेश्वर उरांव, प्रियंका कुमारी, विशाल सोनी, जीत नारायण शाही , प्रभु चरण उरांव, वीरचंद उरांव, रेणु कुमारी, श्रीमती कुमारी, अजहर अहमद, शाहिद हुसैन, हफ़ीजुल अंसारी, अनिमा एक्का, प्रद्युमन सिंह, जयंती देवी, कलावती कुमारी, विकास ठाकुर, कलिंदर उरांव, पूजा देवी, निशा कुमारी, देवमणि कुमारी आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें